September 18, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

लेट नाइट पार्टी करने के आरोप में पुलिस ने सुरेश रैना व गुरू रंधावा समेत 37 सेलिब्रिटी को मुंबई में किया गिरफ्तार

सोमवार की देर रात मुंबई पुलिस ने एक क्लब में छापा मारकर पार्टी कर रहे देश के 37 सेलिब्रिटी को कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, इन सैलिब्रिटीज में सिंगर व एक्टर गुरू रन्धावा के अलावा रेपर बादशाह, क्रिकेटर सुरेश रैना, ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नि सुजैन खान के अलावा कुल 37 लोग शामिल थे, हालांकि बाद में गुरू रन्धावा व सुजैन खान को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया, इस मामले में पुलिस रेड के समय बादशाह ने क्लब के पिछले दरवाजे से भागने की कोशिश भी कि लेकिन पुलिस ने बादशाह को गिरफ्तार कर लिया, हम आपने पाठको को बताना चाहते है कि कोरोना काल के चलते महाराष्ट्र सरकार ने 5 जनवरी तक रात 11 बजे के बाद क्फ्र्यू की घोषणा की हुई है जिस कारण पुलिस ने इन सितारो को लेट नाइट पार्टी करने के आरोप में धारा 188, 269 और 34 के तहत गिरफ्तार किया है, इन सितारो की गिरफ्तारी के बाद से ही इन सभी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है

error: Content is protected !!