October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

सुशासन दिवस जयंती के अवसर पर कृषि मेला गोष्टी/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

सहारनपुर में विकास खण्ड पुवारका में भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी भूतपूर्व पूर्व प्रधानमंत्री की सुशासन दिवस जयंती के अवसर पर आयोजित कृषि मेला गोष्टी प्रदर्शनी विकासखंड पुवॉरका पर आयोजित की गई जिसमे एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री का वीडियो सन्देश दिखाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेयर संजीव वालिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कुलबीर सिंह राणा, महामंत्री शीतल विश्नोई, पार्षद उमेश शर्मा, पार्षद विराट पूरी, बीडीओ अरुण उपाध्याय, किशोर शर्मा, ठाट सिंह, मंडल अध्यक्ष पुर्वांरका भारतीय जनता पार्टी विनीत गुप्ता, राजेश जोहरी, बालेस सैनी, रेखा रोहिल्ला, महिपाल बाल्मीकि, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतवीर प्रधान, संचालन एडीओ अमरपाल सिंह ने किया वहाँ काफी संख्या में किसान व महिला किसान भी मौजूद रही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे जिसमें मौके पर सीओ सेकेंड दुर्गेश तिवारी थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही, डीके शर्मा, एसएसआई थाना जनकपुरी टीपी नगर चौकी इंचार्ज वीनू सिंह, राकेश केमिकल चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!