January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

बिहारीगढ़ पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद

बिहारीगढ़। पुलिस ने एसएसपी द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर बिहारीगढ़ पुलिस ने दो दिन पहले सतपुरा सोलानी नदी पुल पर चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को
जोनी पुत्र राजेन्द्र निवासी सतपुरा, नवीन पुत्र बिजेन्द्र सतपुरा, यशवंत पुत्र सतपाल निवासी खुशहालीपुर बिहारीगढ़ सहारनपुर को पुलिस ने दो मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा, नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की ओर उनकी निशानदेही से ग्राम खुशहालीपुर में पुलिस ने
जोनी की दुकान से चोरी की 8 ओर अन्य मोटर साइकिल बरामद की
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी सरदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जोनी पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम सतपुरा, नवीन पुत्र बिजेन्द्र निवासी सतपुरा, यशवंत उर्फ मंगलू पुत्र सतपाल निवासी खुशालपुर, ये अन्य राज्यो से चोरी के वाहन लाकर उनकी नम्बर प्लेट बदल कर लोगों को कम दाम में बेचा करते थे, क्षेत्राधिकारी बेहट विजयपाल सिंह ने खुलासा करते हुए जानकारी दी सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में व0उप0 कौशल गुप्ता, उपनि0सुनील कुमार, हेड का0 मो0 राशिद, का0 सुमित, का0 अंकित रहे।

error: Content is protected !!