October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

मानसिक रूप से बीमार लड़की को पुलिस ने परिजनों के सपुर्दग किया।

गागलहेड़ी पुलिस का सराहनीय कार्य
➖➖➖➖➖➖➖
गागलहेड़ी कस्बे में घुम रही मानसिक रूप से बीमार लड़की को परिजनों के सपुर्दग किया।
➖➖➖➖➖➖

गागलहेड़ी पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में देर रात के समय कुमारी रिया पुत्री अरविंद निवासी मुर्दा पट्टी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर
रास्ता भूलकर बस से कस्बे में पहुँची ओर इधर उधर घुमते देखा तो लड़की से उसके परिजनों के बारे में पूछता की।
पुलिस की कार्य कुशलता के चलते चन्द घण्टे में लड़की के परिजनों से सम्पर्क साधा ओर लड़की को परिजनों के सपुर्दग किया।
वही देर रात मानसिक रूप से बीमार नाबालिग लड़की उम्र 15 वर्ष जो कि गागलहेड़ी कस्बे में पुलिस को दिखाई दी, पुलिस ने जब लड़की से उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की जबकि लड़की की मानसिक स्थिति भी ठीक नही लग रही थी जैसे तैसे पुलिस ने लड़की को थाने लाकर लड़की के परिजनों का पता निकाल ही लिया और उनसे संपर्क साधा ओर चंद घण्टो में थाने बुलाकर लड़की को पुलिस ने परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।
लड़की के परिजनों ने गागलहेड़ी पुलिस का धन्यवाद किया ओर लड़की के अपनेघर की लेकर रवाना हुए ।

error: Content is protected !!