January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार किया।

गागलहेड़ी पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

गागलहेड़ी। पुलिस ने एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत उ0नि0 श्री सुबोध कुमार द्वारा मय हमराही कांस्टेबल अनुज कुमार मय का0 विनीत कुमार के द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगे ट्रक व दो फर्जी आरसी सहित अभियुक्त सुरेशपाल पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम कपूरी सरला कला पटियाला हाल निवासी ग्राम सांगीपुर थाना रालोद यमुनानगर हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 384/20 धारा 420/465 भादवि पंजीकृत किया गया तथा आवश्यक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

error: Content is protected !!