वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान व पैदल गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. जगतवीर पुत्र सुखविन्दर नि0 34/99 सैक्टर 3डी थाना 39 सैक्टर जनपद चण्डीगढ 2. मिठठू पुत्र शीशपाल नि0 तोग्गा निकट टीडा थाना मुल्लापुर जिला माहौली पंजाब को अम्बाला रोड से ग्राम मेघछप्पर रास्ते पर से 100 नशीले इन्जेक्सन BUPRENORPHINE INJECTION IP LEEGESIS 2ML व 100 नशीले इन्जेक्शन PHENIRAMINE MALEATE INJECTION IP AVIL 10ML VIAL 160 कैप्सूल PARUION SPAS जो प्रतिवंधित/अवैध नशीली दवाईयाो के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना कुतुबशेर पर मु0अ0सं0 03/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
कक्षा आठ की छात्रा करीना ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा बात कर जिले का नाम किया रोशन
सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्म का लोकार्पण
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति