
विकास कुमार/सद्दाम खान
3 जनवरी 2021
✅जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव सिंगरा में डेरा सच्चा सौदा की साद संगत ने आज 3जनवरी को शाह सतनाम जी महाराज का 102 वा जन्म अवतार महीना हर्सो हल्लास से मनाया
ब्लॉक ऊन व केरटू की साध संगत ने डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 102 वे अवतार माह की खुशी में मेरठ करनाल हाईवे पर गांव सिंगरा स्तिथ नामचर्चा घर पर सुबह 11 बजे भंडारे रूपी नाम चर्चा आयोजित कर रामनाम का गुणगान किया । पूज्य गुरु जी के पावन वचनों का अनुसरण करते हुए साध संगत की तरफ से कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 62 गरीब व असहाय महिला व पुरषों को कम्बल व शाल वितरित किए । नाम चर्चा का संचालन दोनो ब्लॉक के भांगीदास शीश पाल इंसा व डॉ सुरेन्द्र इंसा ने संयुक्त रूप से किया । दूर दराज के गावों से नामचर्चा में पहुंची साध संगत ने कविराज भाईयो द्वारा बोले गए भजनों द्वारा हरिरस का पान किया । नामचर्चा में पहुंचे राकेश वर्मा इंसा, राजेश कुमार , पीताम्बर , राज बहादुर जगदीश , रूबी इंसा सहित सैकड़ो की संख्या में साध संगत मौजूद रही ।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में हुआ चिल्ड्रन डे का आयोजन