October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

चौसाना पुलिस को मिली सफलता चेकिंग के दौरान 200 ग्राम अवैध अफीम सहित एक तस्कर गिरफ्तारआप को बतादें कि शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तश्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यवाहक चौसाना चौकी प्रभारी लोकेश कुमार गौतम मंगलवार की शाम समय करीब 6:00 बजे अपनी टीम को साथ लेकर ऊन बिडोली मार्ग पर चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुंदर नगर भड़ी मार्ग से स्कूटी संख्या यूपी 19एल,2493पर सवार होकर यमुना बांध की तरफ जा रहे हैं एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो स्कूटी सवार अपनी स्कूटी को विपरीत दिशा में घुमाकर भागने लगा परंतु कुछ ही दूरी पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने स्कूटी सवार को दबोच लिया पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के दौरान युवक की जेब से 200 ग्राम नशीला पदार्थ अवैध अफीम बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग 80000 रूपये बताई जा रही है पकड़े गए तस्कर का नाम पीपल सिंह पुत्र दर्शन सिंह जोकि पधान नगर मजरा ग्राम गढ़ी हसनपुर जनपद शामली का निवासी हैचौसाना चौकी प्रभारी लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि इससे पहले भी हमारे द्वारा तस्कर पीपल सिंह अवैध नशीले पदार्थ के साथ पकड़कर जेल भेजा गया था फिलहाल पुलिस ने एनटीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर पकड़े गए तस्कर को जेल भेज दिया हैहालांकि पकड़े गए तस्कर के पास स्कूटी के कागज नहीं होने के कारण पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया है

error: Content is protected !!