September 9, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

कोविड 19 से बचाव व टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरुकता रैली निकली

छुटमलपुर एएचपी इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम गंगाली में  सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रबंधक पति राजकुमार पुंडीर व प्रधानाचार्य भूपसिंह ने संयुक्त रुप से किया। बाद में कोरोना टीकाकरण को जनजागरूकता रैली भी निकली गई।शुक्रवार को शिविर के पहले दिन गंगाली गांव में बच्चों ने कोविड 19 से बचाव व टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरुकता रैली निकली गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार व डा अशोक राय ने कहा कि ग्रामीण कोरोना के टीके को लेकर किसी प्रकार का कोई भ्रम मे न पड़े। यह पुर्णतः सुरक्षित है। शिक्षिका प्रतिभा पुंडीर ने जीवन में श्रमदान का महत्व व राष्ट्रीय आपदा के समय स्वयं सेवकों के कर्त्तव्य के बारे में विस्तार से बताया। जनजागरूकता रैली में शिवानी, साक्षी, मांशी, प्रतिभा, रीतिका, खुशी गोयल, विकास कुमार, विशाल कुमार, सादिक ,सोनू कुमार, मेजर सिंह, अमन अहमद आदि छात्र छात्राएं शामिल रही।

error: Content is protected !!