January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद,,, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष माजिद मलिक ने व्यापारियों की समस्या के लिए मुख्यमंत्री के नाम अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

जलालाबाद/शामली

जनपद शामली के नगर पंचायत जलालाबाद में कोरोना संकट कॉल अवधि में प्रदेश के व्यापारियों को आर्थिक संकट से उभरने के लिए आर्थिक राहत पैकेज जारी करने की मांग हेतु पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष माजिद मलिक की अध्यक्षता में जलालाबाद अधिशासी अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, उत्तर प्रदेश के व्यापारी अपने प्रांतीय व्यापारी संगठन पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड कार्यक्षेत्र संपूर्ण उत्तर प्रदेश के माध्यम से आपका ध्यान करोना संकट काल में प्रदेश के व्यापारियों की चरमरा गई अर्थव्यवस्था की ओर दिला कर उनके व्यापार पटरी पर लाने हेतु प्रदेश के व्यापारियों के लिए आर्थिक राहत पैकेज जारी करने की मांग की, क्योंकि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता जारी नहीं की है, व्यापारियों के व्यापार लगातार कई माह बंद रहे तथा लॉकडाउन खुलने के बाद उनके सामने बिजली का बिल, बच्चों की फीस, बैंकों का ब्याज ,जीएसटी, इनकम टैक्स ,आदि अनेकों समस्या खड़ी हो गई हैं,अतः कृपया व्यापारियों की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने हेतु आर्थिक राहत पैकेज के रूप में निम्न छूट दी जाए, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल जलालाबाद ने अपनी पांच मांगे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अधिशासी अधिकारी विजय आनंद को देकर व्यापारियों के लिए मांग की है, जिसमें कोरोना संकट काल के दौरान 3 माह अप्रैल मई-जून के बिजली बिल माफ किए जाएं, दूसरी मांग व्यापारियों का बैंको का ब्याज माफ हो,तीसरी मांग व्यापारियों के आवासीय, वाहन लोन, तथा व्यापार लोन की 3 माह की ईएमआई जमा करने की जिम्मेदारी सरकार की हो, चौथी मांग 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों को तत्काल प्रभाव से पेंशन योजना का लाभ मिले, पाचवी मांग कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों के बराबर की जाएं ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष माजिद मालिक ,सत्यपाल पाल ,राकेश पाल, भूपेश,शाकिर,नजीर,रवि आदि व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- सतेन्द्र राणा

थानाभवन

error: Content is protected !!