February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षक संकुल की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर में आयोजित की गई

छुटमलपुर, शुक्रवार को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षक संकुल की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर में आयोजित की गई। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी पूनम मिश्रा ने मिशन प्रेरणा से संबंधित जानकारी दी। 

बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पूनम मिश्रा ने कहा कि सभी अध्यापक मिशन प्रेरणा को ध्यान में रखकर कार्य करके प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहाकि ईपाठशाला का कंटेंट प्रत्येक बच्चे तक अवश्य पहुंचाएं और मुहल्ला पाठशाला कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएं। एआरपी नूतन वर्मा ने सभी अध्यापकों से मिशन प्रेरणा से संबंधित प्रश्नोत्तरी की व सभी को बेहतर तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित किया। शिक्षक संकुल कर्ण सिंह ने विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कराए गए कार्यों पर चर्चा की। इब्राहिमपुर के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने अपने विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों की जानकारी दी  शिक्षिका अंजली आर्य ने मुहल्ला पाठशाला किस प्रकार चलाई जाए इस पर अपने अनुभव साझा किए । सीमा देवी प्रधानाध्यापक भैंसराव ने अपने विद्यालय में कराए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया। मीना देवी प्रधानाध्यापक अलीपुर संभालकी ने रेडियो व दूरदर्शन पर आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिक्षक संकुल सुरेश खंडवाल, शिखा यादव व नेहा अग्रवाल ने शिक्षकों से मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कार्यपत्रक बनाने, शिक्षक स्कूलों को प्रेरक विद्यालय बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कमलेश कुमारी, पदम सिंह, शबनम, प्रीति राठी, अनुराधा, रजनी, सीमा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!