February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

शहीद किसान सम्मान यात्रा निकाल कर दी जाएगी आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि

भारतीय किसान संगठन के द्वारा 18जनवरी को निकाली जाएगी शहीद किसान सम्मान यात्रा चौसाना से शुरू हो कर ऊन शुगर मिल तक निकाली जाएगी सही किसान सम्मान यात्रा किसान समाज के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले किसान भाइयों को देंगे श्रद्धांजलि
भारतीय किसान संगठन के मंडल अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह ने किया जनसंपर्क किसानों कि समस्याओं और MSPकी कानूनी गारंटी व तीनों कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने और पिछला बकाया गन्ना भुगतान व तीन महीने के नये पेमेंट को लेकर 18जनवरी को ऊन शुगर मिल पर धरना प्रदर्शन कर गन्ना भुगतान की मांग की जायेगी साथ ही दिल्ली में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
जिसके लिए क्षेत्र के किसानों के साथ बातचीत कर भारी तादाद में शहीद किसान सम्मान यात्रा में शामिल होने की अपील की गई

16जनवरी 2021

रिपोर्ट, विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क शामली
📱9927923230

error: Content is protected !!