January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

24 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सन्नी गर्ग

कैराना। पुलिस ने हरियाणा मार्का देशी शराब की 24 बोतल के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को उपनिरीक्षक राजकुमार ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ग्राम ऊंचा गांव के पास से एक शराब तस्कर को हरियाणा मार्का देशी शराब की 24 बोतल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अजीत पुत्र मोल्हू निवासी ग्राम बुच्चाखेड़ी बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!