
जनपद पुलिस का सराहनीय कार्य।
➖➖➖➖➖➖
दम्पति का खोया हुआ एंडॉयड मोबाइल फोन वापस लौटाया।
➖➖➖➖➖➖
गागलहेड़ी। थाने में तैनात कांस्टेबल अमन सिंह जो कि गागलहेड़ी चौक पर ट्यूटी पर तैनात है कल शाम के समय पंजाब से एक दम्पत्ति आये और गागलहेड़ी चौक पर बस की इंतजार में सीमेंट की बनी बैंच पर बैठे थे बस आने पर दम्पत्ति बस में सवार होकर चले गए ओर मोबाइल फोन यही छूट गया।
इसी बीच गागलहेड़ी चौक पर तैनात कांस्टेबल अमन सिंह की नजर मोबाइल पर पड़ी तो कास्टेबल ने फोन अपने कब्जे में ले लिया काफी देर बाद मोबाइल पर दम्पत्ति के परिजनों का फोन आया तो कास्टेबल अमन सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए अपना नाम, पता, थाना, मोबाइल न0 उनको बता दिया, ओर आश्वासन दिलाया कि आपका फोन सुरक्षित है और पूरी हिफाजत के साथ रखूंगा।
कोई माने ये न माने इंसानियत आज भी जिंदा है आज दम्पत्ति के परिजन आये और कास्टेबल अमन सिंह से सम्पर्क किया।
कांस्टेबल अमन सिंह व कास्टेबल अनुज सिरोही के द्वारा मोबाइल की पहचान कराकर एंड्रॉयड मोबाइल फोन सरदार बलदेव सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी रसूलपुर रामराज जिला मुजफ्फरनगर को सौप दिया, मोबाइल पाकर सरदार बलदेव सिंह खुशी से फुले नही समाये ओर गागलहेड़ी चौक पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों का खुशी खुशी मुह मीठा कराया और सहारनपुर पुलिस का धन्यवाद करते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
More Stories
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)अराजनीतिक की हुई मासिक पंचायत
उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां को लेकर तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ
शराब पर महा ऑफर से शराब प्रेमियों में खुशी का माहौल