सन्नी गर्ग
कैराना।युवक की साइकिल चुराकर भाग रहे युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को एक युवक कस्बे के मोहल्ला बिसातियान में स्थित गुजराल डेंटल लैब पर अपनी साइकिल खड़ी करके दवाई ले रहा था।इस दौरान पीछे से आया एक युवक उसकी साइकिल लेकर भागने लगा।युवक के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। शोर सुनकर आसपास के कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।पकडे गये आरोपित ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम इंसार पुत्र इरशाद निवासी ग्राम भूरा बताया है।वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि एक युवक को लोगों ने साइकिल चोरी के आरोप में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। जिसमें युवक की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर