
सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नप्पा के आदेशों अनुसार अवैध शराब की धरपकड के लिये चलाये गये अभियान के तहत एसपी देहात व सीओ गगोह , थाना तीतरो प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्रीमति स्वाति रानी व का 540 कमल शर्मा, का0 1533 सोनू द्वारा अभियुक्त जोगिन्द्र पुत्र कपूर सिह निवासी राजपुर लतीफपुर डेरा थाना गगोह को जगल ग्राम हैदरपुर थाना तीतरो से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी के उपकरण एक ड्रम ,02 तसले, एक प्लास्टिक की कटी बोतल व एक प्लास्टिक पाईप, सहित गिरफ्तार किया गया। तथा 150 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0स0 06/21 धारा 60(2) EX ACT पंजीकृत किया गया।
More Stories
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर
कैराना में श्री राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन