January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

प्रार्थमिक विद्यालय में कु0 रजनी को एक दिन के लिए बनाया प्रधानाध्यापक कम्प्यूटर रुम का किया उद्धघाटन

प्रार्थमिक विद्यालय में कु0 रजनी को एक दिन के लिए बनाया प्रधानाध्यापक कम्प्यूटर रुम का किया उद्धघाटन

गागलहेडी। उच्च प्राथमिक विद्यालय पुवारका में बालिका दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षा सात की छात्रा को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक बनाया जिसके द्वारा कंप्यूटर रूम का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया।
विश्व बालिका दिवस के अवसर पर कुमारी रजनी ने शिक्षकों से जानकारी लेते हुए उनसे सुझाव भी मांगे कि आज की बालिकाएं कल का भविष्य हैं, उन्होंने अभिभावकों से बालिकाओं को शिक्षित करने के पर जोर दिया, प्रधानाध्यापिका मेंमता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज का कार्यक्रम बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, उनका उत्साहवर्धन करना, शिक्षा के प्रति जागरूक करने से सफलता की डगर पर प्रगति के मार्ग पर कहीं अपने आपको कमजोर ना समझे इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विशाल कम्बोज, प्रशांत, सैय्यद मो0 आजम, अरविंद, अतीक आदि सहित शिक्षकाये उपस्थित रही।

*✍️ मीडिया रिपोर्ट# प्रदीप धीमान

error: Content is protected !!