
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस चन्नप्पा के आदेशानुसार नशीले पदार्थ की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण व पुलिस क्षेत्राधिकारी, बेहट के कुशल निर्देशन मे थाना बेहट पुलिस द्दारा दौराने गस्त गन्देवड तिराहे के पास से समय 09.35 बजे 02 अभियुक्त गण 1. काका उर्फ दिनेश पुत्र जगंशेर सैनी निवासी लोदीपुर थाना बेहट जनपद सहारनपुर 2. मोनू पुत्र ऋषिपाल निवासी लोदीपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर के क्रमशः 60 ग्राम अफीम , 55 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना बेहट पर मु0अ0सं0 65/2021 धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम काका उर्फ दिनेश उपरोक्त व मु0अ0सं0 66/2021 धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम मोनू उपरोक्त पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-
- काका उर्फ दिनेश पुत्र जगंशेर सैनी निवासी लोदीपुर थाना बेहट जनपद सहारनपुर।
- मोनू पुत्र ऋषिपाल निवासी लोदीपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर। गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1.उ0नि0 श्री विरेन्द्र सिंह थाना बेहट - उ0नि0 श्री अमरपाल सिंह थाना बेहट
3 का0 144 अंकित तोमर थाना बेहट
4 का0 1441 अजीत नैन थाना बेहट
More Stories
कक्षा आठ की छात्रा करीना ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा बात कर जिले का नाम किया रोशन
सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्म का लोकार्पण
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति