January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

क्राइम ब्रांच व थाना जनकपुरी पुलिस की सयुक्त टीम की नशें के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, करीब 2 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद…

सहारनपुर ख़बर……

क्राइम ब्रांच व थाना जनकपुरी पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी….

सयुक्त टीम की नशें के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, करीब 2 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद…

सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नप्पा के आदेशों अनुसार जनपद में नशें के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के चलते एसपी सिटी विनीत भटनागर व सीओ सदर दुर्गाप्रसाद तिवारी के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम और थाना जनकपुरी प्रभारी अवनीश गौतम की संयुक्त टीम को मिली शानदार बड़ी सफलता, पुलिस ने चेकिंग के दौरान राकेश केमिकल के पास से 3 शातिर नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार! पुलिस ने इनके पास से 1077 ग्राम स्मैक करी बरामद, पुलिस की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड रुपए आंकी जा रही है। तस्करों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और एक सेंट्रो कार भी बरामद की है। ये सभी तस्कर बरेली से स्मैक खरीद कर सहारनपुर जिले के नकुड़, गंगोह, चिलकाना आदि क्षेत्रों में स्मैक की सप्लाई करने जा रहे थे। आज एसपी सिटी विनीत भटनागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त गुडवर्क का किया बड़ा खुलासा। गिरफ्तार करने वाली टीम में
1 उप निरीक्षक अजय प्रसाद गौड़ प्रभारी अभिसूचना विंग सहारनपुर
2 अजब सिंह प्रभारी सर्विलेंस सेल उप निरीक्षक
3 जयवीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम
4टीपी नगर चौकी इंचार्ज वीनू सिंह थाना जनकपुरी
5 हेड कांस्टेबल सोहेल खान अभिसूचना विंग
6हेड कांस्टेबल संजय सोलंकी अभिसूचना विंग
7हेड कांस्टेबल अंकुर प्रसाद अभी सूचना विंग
8कॉन्स्टेबल अरुण थाना जनकपुरी
9कॉन्स्टेबल गौरव कुमार थाना जनकपुरी
10कॉन्स्टेबल दीपक थाना जनकपुरी
11 कॉन्स्टेबल सुभाष थाना जनकपुरी
12 कॉन्स्टेबल विनीत पवार अभिसूचना विंग

error: Content is protected !!