February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग चमारी खेड़ा टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा कर्मियों को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को प्रथमिक उपचार दिए जाने के संबंध में परीक्षण

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा के अंतर्गत आज जनपद सहारनपुर मे दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग चमारी खेड़ा टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा कर्मियों को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को प्रथमिक उपचार दिए जाने के संबंध में परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया


सहारनपुर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग चमारी खेड़ा टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा कर्मियों को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के उपचार के संबंध में परिवहन विभाग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक कैंप लगाकर जानकारी दी गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से डॉ० कपिल देव डॉ०अनिल त्रिवेदी द्वारा परीक्षण दिया गया परीक्षण के उपरांत ऑटो टेंपो बस ट्रक वाहन चालको का भी स्वास्थ्य का प्रशिक्षण भी किया गया तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया टोल प्लाजा कर्मियों को प्रशिक्षण के समय उन्हें बताया गया की टोल प्लाजा पर रिकवरी वैन एंबुलेंस आदि की आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए प्रथा घटना की सूचना प्राप्त होते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर सूचना 108 नंबर 112 नंबर सर्वप्रथम सूचित करना चाहिए और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को आवश्यक प्रथमिक उपचार दिया जाना चाहिए विभिन्न प्रकार से तत्काल दर्द निवारक दवाओ मरहम पट्टी कैसे करनी है इस संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए टोल कर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए कि वे प्रत्येक लेन पर आवश्यक पंम्पलेट हैंड बिल जुर्मा ने से संबंधित सूचनात्मक आदेशात्मक परर्शात्मक चिन्हों से संबंधित पंम्पलेट रखना चाहिए और उन्हें वितरित करना चाहिए यह कार्यक्रम होते रहने से लोगों में जन जागरूकता आएगी और दुर्घटना में भी कमी लाने का एक सफल प्रयास हो सकेगा उपयुक्त कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन ) राधेश्याम सहायक परिवहन अधिकारी (प्रशासन ) अजीत कुमार श्रीवास्तव यात्री / मालकर अधिकारी खेमानन्द पाण्डेय संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कुलदीप सिंह व संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक ) अमित सैनी एवं प्रबंधक टोल प्लाजा चमारी खेड़ा एवं प्रवर्तन कर्मी आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!