February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

बाइक सवार दो युवकों को पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर,एक की मौत

सन्नी गर्ग

कैराना।दो बाइक सवार युवकों को पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर।दोनों युवक गंभीर रूप से घायल घायलों को सीएससी में कराया भर्ती। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें उपचार के दौरान जिला अस्पताल में एक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 10 बजे हरियाणा की ओर से आ रहे बाइक सवार हितेश पुत्र मोहित (25 वर्ष) निवासी ग्राम हिरणवाड़ा व मनीष पुत्र कहर सिंह निवासी भनेड़ा थाना थानाभवन को ग्राम मवी के निकट बालाजी आईटीआई के पास पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी।घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सीएससी कैराना पर भर्ती कराया जहां पर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।हितेश पुत्र मोहित की इलाज के दोरान ही मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि पिकअप गाड़ी चालक को पिकअप गाड़ी सहित पकड़ लिया है।पुलिस ने हितेश के परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर पिकअप गाड़ी चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

error: Content is protected !!