
सन्नी गर्ग
कैराना। पुलिस ने हरियाणा मार्का की बीस पेटी अवैध अंग्रेजी/देशी शराब एवं पांच लीटर रेक्टिफाइड के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।एक मौके से फरार।
मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार की देर रात्रि पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में यमुना ब्रिज चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिस टीम को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाए हुए थे।तभी मुखबिर खास से सूचना मिली की हरियाणा की ओर से आई 10 ग्रांड कार में हरियाणा से तस्करी कर हरियाणा मार्का की अवैध शराब उत्तर प्रदेश में लाई जा रही हैं।पुलिस सूचना मिलते ही सतर्क हो गई और हरियाणा की और से आ रही आई 10 ग्रांड कार नंबर एच आर 69 डी 2567 को रोक कर तलाशी ली तो कार से 19 पेटी हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब मैग डबल,नाइट ब्लू व एक पेटी देशी शराब रसीला संतरा एवं पांच लीटर रेक्टिफाइड बरामद किया।वही शराब तस्कर का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।जिसकी तलाश में पुलिस ने कांबिंग शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि अवैध शराब हरियाणा राज्य के जिला पानीपत से उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के शाहपुर ले जाई जा रही थी।जिसमें एक अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी ग्राम पुराना थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अभियुक्त का साथी मोनू पुत्र मामन सिंह निवासी पुराना थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन रियल मी व परिवहन में प्रयुक्त आई 10 ग्रांड गाड़ी नंबर एचआर 69 डी 2567 को भी कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पकड़े गए अभियुक्त को जेल रवाना करते हुए फरार अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।शराब तस्कर को शराब सहित पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल अरुण कुमार,कॉन्स्टेबल नितेश कुमार, कॉन्स्टेबल अमित सागवान,कांस्टेबल शिवकांत,ललित कुमार शामिल रहे।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम