सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली पर तैनात एसआई अनुराग गौतम ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेश अनुसार चलाए जा रहे महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में सचिन को मोहल्ला ऑलखुर्द से गिरफ्तार किया है।ज्ञात रहे कि गत गुरुवार को क्षेत्रान्तर्गत एक 15 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों द्वारा कोतवाली कैराना पर लिखित तहरीर दी गई थी।पुलिस ने दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा को दिए गए थे।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम