October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

थाना जनकपुरी क्षेत्र के महीपुरा चक हरेटी मे रविदास जयंती को लेकर शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया गया

थाना जनकपुरी क्षेत्र के महीपुरा चक हरेटी मे रविदास जयंती को लेकर शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एसपी सिटी विनीत भटनागर ने रविदास जयंती के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की उन्होंने कहा संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती आपसी भाईचारे और शांति से मनाएं जिससे प्यार और शांति का संदेश जाए
सीओ सेकंड दुर्गेश तिवारी ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर कहा वैसे तो क्षेत्र में आज तक कोई भी घटना नहीं हुई परंतु ऐसे शरारती तत्व पर भी विशेष ध्यान रखें और आयोजक भी अपनी जिम्मेदारी समझे और ऐसे लोगों को पता लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें अगर कोई भी व्यक्ति जयंती में खुराफात करता हुआ पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
थाना जनकपुरी प्रभारी अवनीश गौतम ने कहां त्यौहार आपसी भाईचारे से मनाएं अगर कोई झूठी अफवाह या जंयती में मोहल खराब करता हुआ पाया गया वह बक्सा नहीं जाएगा और कोई यह सोचता है लड़ाई करने के बाद फैसला कर लेंगे तो यह भी नहीं होने दूंगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी थाना प्रभारी ने आयोजकों व नौजवानों बुजुर्गों से अपील करते हुए कहां क्षेत्र में कोई कच्ची शराब वह जुआ सट्टा कराता है तो उसकी सूचना आप मुझे दे वह बक्सा नहीं जाएगा
क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज जेपी नगर वीनू सिंह ने सख्त लहजे में तोहार पर माहौल खराब करने की कोशिश की उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटा गी इस दौरान शांति समिति की मीटिंग एसपी सिटी विनीत भटनागर क्षेत्राधिकारी सेकंड दुर्गेश तिवारी थाना जनकपुरी प्रभारी अवनीश गौतम राकेश केमिकल चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव टीपी नगर चौकी इंचार्ज वीनू सिंह माहीपुरा में मंदिर कमेटी क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे वही शांति समिति मीटिंग में चक हरेटी जयवीर राणा श्याम लाल सैनी पार्षद उमेश शर्मा नूरा नसीम उस्मान वह मंदिर कमेटी से सेठ पाल सत्येंद्र अरुण संदीप ललित ललित आदि काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे

error: Content is protected !!