थाना जनकपुरी क्षेत्र के महीपुरा चक हरेटी मे रविदास जयंती को लेकर शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एसपी सिटी विनीत भटनागर ने रविदास जयंती के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की उन्होंने कहा संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती आपसी भाईचारे और शांति से मनाएं जिससे प्यार और शांति का संदेश जाए
सीओ सेकंड दुर्गेश तिवारी ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर कहा वैसे तो क्षेत्र में आज तक कोई भी घटना नहीं हुई परंतु ऐसे शरारती तत्व पर भी विशेष ध्यान रखें और आयोजक भी अपनी जिम्मेदारी समझे और ऐसे लोगों को पता लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें अगर कोई भी व्यक्ति जयंती में खुराफात करता हुआ पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
थाना जनकपुरी प्रभारी अवनीश गौतम ने कहां त्यौहार आपसी भाईचारे से मनाएं अगर कोई झूठी अफवाह या जंयती में मोहल खराब करता हुआ पाया गया वह बक्सा नहीं जाएगा और कोई यह सोचता है लड़ाई करने के बाद फैसला कर लेंगे तो यह भी नहीं होने दूंगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी थाना प्रभारी ने आयोजकों व नौजवानों बुजुर्गों से अपील करते हुए कहां क्षेत्र में कोई कच्ची शराब वह जुआ सट्टा कराता है तो उसकी सूचना आप मुझे दे वह बक्सा नहीं जाएगा
क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज जेपी नगर वीनू सिंह ने सख्त लहजे में तोहार पर माहौल खराब करने की कोशिश की उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटा गी इस दौरान शांति समिति की मीटिंग एसपी सिटी विनीत भटनागर क्षेत्राधिकारी सेकंड दुर्गेश तिवारी थाना जनकपुरी प्रभारी अवनीश गौतम राकेश केमिकल चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव टीपी नगर चौकी इंचार्ज वीनू सिंह माहीपुरा में मंदिर कमेटी क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे वही शांति समिति मीटिंग में चक हरेटी जयवीर राणा श्याम लाल सैनी पार्षद उमेश शर्मा नूरा नसीम उस्मान वह मंदिर कमेटी से सेठ पाल सत्येंद्र अरुण संदीप ललित ललित आदि काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
कक्षा आठ की छात्रा करीना ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा बात कर जिले का नाम किया रोशन
सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्म का लोकार्पण
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति