
थानाभवन/शामली
जनपद शामली के कस्बा थानाभवन व क्षेत्र में शनिवार को संत रविदास जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।क़स्बे के मोहल्ला नबीपुरा,रेती सराय,शाहविलयत माजरी में स्तिथ रविदास मंदिरों में सुबह से ही चहल पहल शुरू हो गयी।अनुयायियों द्वारा मंदिरों में हवन पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।मोहल्ला नबीपुरा व रेती सराय में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने फीता काटकर शोभायात्राओं का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मोहल्ला रेती सराय में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा को आयोजन समिति की और से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का चित्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के आदर्श आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है।हमे उनके आदर्शों पर चलकर समाज मे फैली कुरीतियों व छुआछूत का अंत होगा व राष्ट्र मजबूत होगा।रविदास जयंती के अवसर पर बसपा एमएलसी सुरेश कश्यप ने भी रविदास मंदिरों में पहुचकर मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।मोहल्ला मोहल्ला नबीपुरा स्तिथ रविदास मंदिर में केक काटा गया।नगर के तीनों स्थानों से निकली शोभायात्रा में नबीपुरा से संत रविदास महाराज जी,बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर,भारत माता,शिव पार्वती नृत्य रही, रेती सराय व शाहविलयत माजरी मोहल्ले से गौतम बुद्ध संत रविदास जी,भोलेनाथ, भारत माता,जय जवान जय किसान ,भीम राव अम्बेडकर आदि अनेक झांकिया निकाली गई।नगर के टंकी चौक,मोहल्ला खेल सहित अनेको स्थानों पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। बैंड बाजो,ढोल,डीजे आदि से सुसज्जित शोभायात्राओं में युवाओं ने जमकर नृत्य किया।शोभायात्राओं के दौरान थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा पुलिस टीम,खूपिया विभाग पूरी तरह मुस्तेद नज़र आया।जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर मंदिरों में जागरण कार्यक्रम किये गए।इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन संजय कुमार शर्मा,अनमोल गर्ग,मुकेश गौतम,सभासद विनोद सैनी,जोनी सैनी,रणवीर सिंह,लवी राणा,मोहल्ला नबीपुरा से अनुज कुमार,परवीन कुमार ,तीर्थ प्रकाश,आकाश ,वीरेंद्र कुमार,नीटू कुमार,अमित बुड्ढा,देसराज,विनोद पत्रकार ,अनिल डीलर,जयभगवान,राजेश डीलर, अनिल बर्मन, अंकित गौतम आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
सतेन्द्र राणा
थानाभवन, शामली
9411608030
More Stories
जलालाबाद,, राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम समाज की भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया
जलालाबाद,,, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक
जलालाबाद,, मोहल्ला प्रताप नगर निवासी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत