February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद:- वाहन चेकिंग के दौरान जलालाबाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर तमंचे व मोटरसाइकिल बरामद की

जलालाबाद/शामली

जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में एसपी के निर्देशन पर वाहन चेकिंग करते पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। तीन तमंचे ,पांच जीवित कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद की। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन पर कस्बे में पुलिस ने वाहन चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस चौकी प्रभारी को बाईपास मार्ग पर स्थित सिनेमाघर निकट तीन संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिली। चौकी प्रभारी सचिन प पूनिया ,कदरगढ़ चौकी प्रभारी उपेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल शहजाद, कांस्टेबल अमित तोमर ,गिरीश, आशीष के साथ पहुंचे। बाइक पर सवार युवकों की पुलिस ने घेराबंदी की। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन तमंचे, 5 जीवित कारतूस, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार युवकों की पहचान लाखन पुत्र लक्ष्मण दास, लककी पुत्र संजय पाल ,अमन पुत्र राजेंद्र पाल निवासी मोहल्ला मोहम्मदी गंज जलालाबाद के रूप में हुई। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर 3 अवैध तमंचे , 5 जीवित कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद की ।

सतेन्द्र राणा

थानाभवन,शामली

9411608030

error: Content is protected !!