जलालाबाद/शामली
जलालाबाद गारमेंट्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने रोशनदान के सहारे दुकान में घुसकर नगदी, हजारों कीमत के रेडीमेड वस्त्र चोरी किए।
जलालाबाद कस्बे के मेन बाजार में इकराम खान मार्केट मे आरजू पुत्र इकरामुल्ला की रेडीमेड गारमेंट्स दुकान है। शुक्रवार सुबह 9:00 बजे आरजू ने दुकान खोली । दुकान के अंदर काउंटर पर रेडीमेड वस्त्रों का ढेर लगा था। काफी रेडीमेड वस्त्र गायब थे। नगदी रखने वाली दराज टूटी थी। दराज से 15000 नगदी साफ पाई गई। दुकान की छत के निकट दीवार में ऊपर की ओर रोशनदान के सहारे चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। दुकानदार ने पुलिस चौकी पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची। दुकान के बाहर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। दुकान के दरवाजे के ऊपर छोटे से रोशनदान की ग्रिल टूटी पाई । पड़ोसी दुकानदार की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार व विद्युत आपूर्ति बंद करने के लिए बाहर केबिल कटे पाए। दुकानदार ने बताया की 15000 नकदी व लगभग 25 से 30 हजार कीमत के रेडीमेड कपड़े चोरी हुए हैं। चोरी की तहरीर पुलिस को दी। कार्यवाहक चौकी प्रभारी एसआई जीत सिंह ने बताया कि रोशनदान का आकार बहुत तंग ओर छोटा है। रोशनदान से छोटा सा बच्चा भी अंदर दुकान में जाना संभव नहीं। चोरी संदिग्ध लग रही है। तहरीर लेकर जांच की जा रही।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा