जलालाबाद/शामली
जलालाबाद में सपा के वरिष्ठ नेता वह पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मुजाहिर राणा ने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकार से किसान- मजदूर, मध्यमवर्ग परेशान। केंद्र सरकार को किसानों के हित की चिंता के बजाय पूंजीपतियों के हित की चिंता अधिक है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ,सरकार को आईना दिखाने में मददगार साबित होंगे। प्रदेश में सत्ता के विरोध में इन चुनावों में प्रदेश का मतदाता ,मतदान करेगा ।
जलालाबाद कस्बे के पुराने बस स्टैंड निकट नई कॉलोनी में पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक के आवास पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सभासद यासीन अहमद ने की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सपा नेता मजाहिर राणा मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधन में सपा नेता मजाहिर राणा ने कहा की, केंद्र वह प्रदेश की सरकार सत्ता के अहंकार में खो चुकी। देश प्रदेश में पूंजी पतियों के अलावा दूसरे किसी वर्ग का स्थान नहीं है। ढाई सौ से अधिक किसान कृषि कानूनों के बदलाव को लेकर शहीद हो चुके। सरकार पर कोई असर नहीं। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सत्ता विरोधी लहर से इस बार मतदान होगा। मत प्रत्येक मतदाता की वह ताकत है जिसके जरिए किसी भी सरकार को बदला जा सकता। सपा नेता जहीर मलिक चौधरी मतलूब हसन इसरार चौधरी संजय चौधरी जयप्रकाश सिंह मौलाना अलीम ने संबोधित किया। जलालाबाद देहात से शकुंतला देवी पत्नी जयप्रकाश वह वार्ड 4 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जहीर मलिक को प्रत्याशी घोषित किया। मदन सैनी, साजिद मलिक नसीम राही ,चौधरी शकील, मौलाना वाजिद अब्बासी, नफीस मलिक, बशीर अहमद ,नजीर मलिक, फत्तू मलिक अन्य मौजूद रहे।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा