थानाभवन/शामली
छापेमारी में अवैध पॉलिथीन जप्त
नगर पंचायत की टीम ने पॉलिथीन व्यापारी के घर पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में पॉलिथीन जप्त कर पॉलिथीन व्यापारी पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर ली है। नगर पंचायत की छापेमारी के बाद नगर में अवैध पॉलिथीन कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है।
योगी सरकार के पॉलिथीन बंद करने के सख्त आदेशों के चलते नगर पंचायत की टीम को पॉलिथीन व्यापारी के घर अवैध रूप से पॉलिथीन के भंडारण होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जनपद शामली की थानाभवन नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने नगर पंचायत की टीम को साथ लेकर कस्बा थानाभवन के मोहल्ला रेती में राम भजन नाम के एक पॉलिथीन व्यापारी के घर पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पॉलिथीन व्यापारी के घर से भारी मात्रा में पॉलिथीन जप्त की गई है। पॉलिथीन छापेमारी की सूचना के बाद कस्बे में अवैध रूप से पॉलिथीन का भंडारण करने व पॉलिथीन व्यापारियों के अंदर खलबली का माहौल बना हुआ है। इस बारे में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मेघा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के ही राम भजन राम के डिस्पोजल सामान विक्रेता के घर पर अवैध पॉलिथीन भंडारण की सूचना पर छापेमारी की गई है। उनके अनुसार 25 किलो से ज्यादा पॉलिथीन मौके से पकड़ी गई है। तय गाइड लाइन के अनुसार ही जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा