November 3, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

सन्नी गर्ग

कैराना। पुलिस ने दस लीटर अवैध कच्ची शराब व अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक रमेशचन्द ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार आगामी त्योहारों एवं पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध शराब निर्माण में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्र अधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान ग्राम गोगवान रजवाहा की पटरी से एक युवक को दस लीटर अवैध कच्ची शराब व एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम कल्लू उर्फ अरशद पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम गोगवान बताया है।पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!