
सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने दो शराब तस्करों को 13 पेटी अवैध देसी शराब व पांच लीटर रेक्टिफाइड के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार आगामी त्योहारों एवं पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराए जाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल पर्यावरण में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चौकी यमुना ब्रिज से हरियाणा की ओर से आ रही सैंटरो कार संख्या डीएल 2 सी डी 4291 रोककर तलाशी ली तो कार से 13 पेटी हरियाणा मार्का की अवैध देशी शराब व पांच लीटर रेक्टिफाइड बरामद के साथ मौके से दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है।बरामद शराब में एक पेटी हरियाणा मार्का रेस सात पेटी व 12 पेटी पव्वे रसीले संतरा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि गिरफ्तार युवको ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम आसिफ पुत्र खुर्रम व अंकित पुत्र मदनपाल निवासीगण सोनदा थाना निवाड़ी जनपद गाजियबाद बताये है और जानकारी दी कि शराब को हरियाणा राज्य के जनपद पानीपत से खरीद कर उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार एवं पंचायती चुनाव में विक्रय के लिए ले जा रहे थे।पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
More Stories
जलालाबाद,, राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम समाज की भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया
जलालाबाद,,, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक
जलालाबाद,, मोहल्ला प्रताप नगर निवासी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत