January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलिस ने आगामी पंचायती चुनाव को लेकर गुंडा एक्ट,गैंगस्टर व जिला बदर अपराधियों की जारी की सूची

कैराना।पुलिस ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए गुंडा एक्ट,गैंगस्टर व जिला बदर हुए अपराधियों की लिस्ट जारी की है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने रडार में आए ऐसे सामाजिक व्यक्ति जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में चुनाव के दौरान गड़बड़ी की पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया,इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो समाज में गुंडई कर दहशत फैलाना चाहते हैं और चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं ऐसे व्यक्ति को नगर व ग्राम से चिन्हित करके लगभग 90 व्यक्ति के विरुद्ध निवारक गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही हैं।जिनको जिला बदर कर के जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा।इसके अलावा लगभग 70 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई है और 9 व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है तथा अपराधियों के विरुद्ध और वैधानिक कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा 14 गैंगस्टर के मुकदमों में 86 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं।जिनमें अभियुक्तगणों की अवैध की गयी अर्जित संपत्ति की कुर्की की जाएगी। कैराना कोतवाली पुलिस द्वारा अब तक लगभग 4000 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था हेतु पाबन्द मुचलका किये जा चुका हैं।जिसमें धारा 110 सीआरपीसी की कार्यवाही हेतु सूची में नाम इस प्रकार है।

  1. अलीशान उर्फ मूसा पुत्र असगर अली निवासी मौ0 आलकला
  2. सलमान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बरनावी
  3. उस्मान पुत्र शाहदीन निवासी ग्राम बरनावी
  4. आलम पुत्र दिलशाद मौ0 आलकला
  5. सुनील कुमार पुत्र आशा राम निवासी मौ0 आलदरम्मयान
  6. तसलीम पुत्र शमीम निवासी मौ0 छड़ियाँन
  7. सोनू पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम मलकपुर
  8. अहसान पुत्र हासिम निवासी ग्राम मौहम्मदपुर राई
  9. सादिक पुत्र इकराम निवासी मौ0 आलखुर्द
  10. विनोद पुत्र कटारा निवासी ग्राम जगनपुर
  11. रमेश पुत्र धीरु निवासी ग्राम कन्डेला
  12. शहजाद पुत्र अब्दुल रहीस निवासी ग्राम मौहम्मदपुर राई
  13. अमरीश पुत्र राशीद निवासी मौ0 आलकला
  14. गुरफान पुत्र मुल्ला माजिद निवासी मौ0 आलकला
  15. राशीद पुत्र फकरुद्दीन निवासी मौ 0 आलकला
  16. फारुख पुत्र सईद निवासी मौ0 गौशाला रोड
  17. अनिल पुत्र नाथी निवासी ग्राम भूरा
  18. सतेन्द्र पुत्र मेजपाल निवासी ग्राम भूरा
  19. उसमान पुत्र राशीद निवासी मौ0 आलकला
  20. सुफियान पुत्र मुल्ला माजिद निवासी मौ0 आलकला
  21. बिलाल पुत्र मुल्ला माजिद निवासी मौ0 आलकला
  22. सलमान पुत्र मुल्ला माजिद निवासी मौ0 आलकला
  23. दिल्ला उर्फ दिलशाद पुत्र अलीहसन निवासी आलकला
  24. अभिषेक पुत्र महताब निवासी मौ0 आलकला
  25. देव गुर्जर पुत्र महताब निवासी मौ0 आलकल
  26. श्रीमती सुषमा पत्नी महताब निवासी मौ0 आलकला
  27. निन्ना पुत्र मजीद निवासी मौ0 जामा मस्जिद
  28. शाहरुख पुत्र सईद निवासी मौ0 जामा मस्जिद
  29. असलम पुत्र असगर निवासी मौ0 पट्टो वाला निर्मल चौक
  30. शहजाद पुत्र मुस्तकीम निवासी मौ0 छाड़ियांन
  31. शकील पुत्र मुदा निवासी मौ0 गुली छाड़ियांन
  32. मुस्तकीम पुत्र मकसूद निवासी मौ0 अफगानान
  33. मनव्वर पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम रामडा
  34. आलदिल पुत्र नन्हा निवासी ग्राम रामडा
  35. फारुख पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम रामडा
  36. हासिम पुत्र यासीन निवासी ग्राम रामडा
  37. रामचरण पुत्र साधू निवासी मौ0 दरबार खुर्द
  38. दिलशाद मास्टर पुत्र लतीफ निवासी ग्राम रामडा
  39. दीपचन्द पुत्र बिहारी लाल निवासी मौ0 आलकला
  40. मौ0 उमर पुत्र रमजान निवासी मौ0 अफगानान
  41. दिलशाद पुत्र माल्ला निवासी ग्राम जहानपुरा
  42. मनव्वर पुत्र गरीब निवासी जहानपुरा
  43. अलादीन पुत्र कमरु निवासी ग्राम बरनावी
  44. मुनव्वर उर्फ काला पुत्र मीरहसन निवासी तित्तरवाड़ा
  45. इरशाद पुत्र मकसूद निवासी तित्तरवाड़ा
  46. नौशाद पुत्र लियाकत निवासी ग्राम जहानपुरा
  47. मुस्ताक पुत्र सादिक निवासी तित्तरवाड़ा
  48. राशिद उर्फ बिल्लू पुत्र शौकत निवासी ग्राम
  49. मोहसीन पुत्र शौकत निवासी ग्राम बरनावी
  50. वादिल पुत्र कमरु निवासी ग्राम बरनावी
  51. मुकरीम पुत्र अहमद निवासी ग्राम मुकन्दपुर खेडी
  52. आरिफ पुत्र इकबाल निवासी मौ0 रेते वाला
  53. हारुन पुत्र महबूब निवासी मौ0 आलकला
  54. नौशाद पुत्र महबूब निवासी मौ0 आलकला
  55. शौकिन पुत्र अबलू निवासी मौ0 आलकला
  56. सददू पुत्र याकूब निवासी मौ0 आलकला
  57. सलीम उर्फ सालिम बाबा पुत्र जहूर निवासी ग्राम मौहम्मदपुर राई
  58. जीशान उर्फ सन्नी पुत्र आलमदीन निवासी ग्राम बरनावी
  59. तासीम पुत्र शौकत निवासी ग्राम बरनावी
  60. फुरकान पुत्र फिमुदिन निवासी मौ0 आलकला
  61. वाजिद उर्फ भूरा पुत्र निजामुदीन निवासी मौ0 आलकला
  62. हारुण पुत्र सफी निवासी ग्राम बरनावी
  63. अकबर पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम बरनावी
  64. फरमान पुत्र युसुफ निवासी ग्राम भूरा
  65. रिजवान पुत्र कामिल ग्राम जहानपुरा
  66. रिजवान पुत्र फुरकान निवासी मौ0 आर्यपुरी
  67. इदरीश पुत्र मीरहसन निवासी मौ0 खैलखुर्द
  68. गुलनवाज पुत्र सईद उर्फ हामिद निवासी मौ0

जिला बदर की कार्यवाही सूची नाम

  1. आजाद पुत्र महीपाल निवासी ग्राम बुच्चाखेडी
  2. नीरज पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बुच्चाखेडी
  3. प्रवीण कुमार पुत्र ईश्वर ग्राम बुच्चाखेडी
  4. रवि पुत्र इश्वर ग्राम बुच्चाखेड़ी
  5. उस्मान गुर्जर पुत्र इब्राहिम निवासी आलकला
  6. सावेज पुत्र शराफत निवासी बधुपुरा
  7. राशिद उर्फ खददू पुत्र अलीशेर निवासी अकबरपुर सुनैहटी
  8. सद्दाम पुत्र सहीद उर्फ बड्डा निवासी मौ0 रेतेवाला
  9. मोहित चौहान पुत्र मांगा निवासी ऊचागाव

धारा 03 य़ूपी गुण्डा की कार्यवाही सूची

  1. फरीद अंसारी पुत्र हमीम उल्ला निवासी मौ0 खैलकला
    2 रिजवान उर्फ सादा उर्फ धुआ पुत्र जमशैद निवासी तित्तरवाड़ा
  2. मुन्तयाज पुत्र खुर्शेद निवासी ग्राम खुरगान
  3. मौमीन शेख पुत्र आलमदीन निवासी ग्राम खुरगान
  4. जुल्फान पुत्र इकराम निवासी ग्राम खुरगान
  5. मेहताब पुत्र इनाम निवासी ग्राम रामडा
  6. अकरम पुत्र अब्दु उर्फ अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम बसेडा
  7. साबिर पुत्र अब्दु उर्फ अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम
  8. साबिर पुत्र कौशर निवासी ग्राम खुरगान
  9. मुल्ला उर्फ माजिद पुत्र फकरुद्दीन निवासी मौ0 आलकला
  10. महताब पुत्र पवन सिंह निवासी मौ0 (बडी आल) आलकला आदि लगभग 84 लोगों पर धारा 03 य़ूपी गुण्डा की कार्यवाही की गई हैं।

error: Content is protected !!