जलालाबाद/शामली
अफजल साबरी के इंतकाल पर दुख जताया।
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद के मौलाना मजहर अली शाह रहमतुल्लाह पीर साहब के गद्दी नशीन सैयद इकबाल हुसैन साहब मोहल्ला जामिन अली ने उत्तर भारत के मशहूर कव्वाल अफजाल साबरी के इंतकाल पर गहरा दुख जताया है। इकबाल हुसैन ने बताया कि कव्वाल अफजल साबरी सुफियान अंदाज में कस्बे के अंदर कई बार अपने कार्यक्रम दिए हैं, और जहां पीर साहब के उर्स पर रहे, वहीं जलालाबाद की प्राचीन सिद्ध पीठ दुर्गा देवी मंदिर के मेले के पंडाल में भी कई बार रोनक बढ़ाकर गए हैं। उनके अंदाज के लोग कायल हो गए थे, उनके इंतकाल पर कस्बे के सूफी भीक्का मलिक, सूफी आसिफ अहमद, सैयद सलीम हुसैन, सैयद कलीम हुसैन साहब, पिरजहा इस्लाम आदि ने दुख जताते हुए कहा कि रोशी शख्सियत कभी-कभी इस जन्नत धरती पर आती हैं और एक मुकाम हासिल कर चले जाते हैं।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा