October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद,, रेलवे स्टेशन व स्कूल मार्ग पर जलभराव होने से यात्री परेशान

जलालाबाद/शामली

रेलवे व स्कूल मार्ग पर जलभराव होने से यात्री परेशान ।

जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद के रेलवे मार्ग का निर्माण नहीं होने पर मार्ग जगह-जगह से टूट चुका है। मार्ग के टूटने से पानी की निकासी के लिए नालिया भी अवरुद्ध हो गई। नालियों के बंद होने से पानी मार्ग पर इकट्ठा हो रहा है पानी एकत्र होने से रेलवे यात्रियों का रेलवे स्टेशन तक आवागमन मुश्किल भरा हो रहा। इस बारे में भास्कर मंडी वासी कई बार लोक निर्माण विभाग को प्रार्थना पत्र दे चुके। प्रार्थना पत्र के बाद भी कार्रवाई ना होने से लोग निराश हैं। लोक निर्माण विभाग से मार्ग निर्माण कराने की मांग की गई ।
कस्बे के गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज व नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज पर छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए जाते हैं और रास्ते में गंदा पानी भरा होने के कारण छात्र- छात्राओं की ड्रेस भी खराब हो जाती है, व आन जाने वाले यात्री भी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस पर जलालाबाद देहात के ग्राम पंचायत सेक्रेटरी प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से आंखें मुंदी गई है। नागरिकों ने मांग की है कि इस मार्ग पर बने नाले नालियां गंदगी से भरे पड़े हैं उनकी सफाई की जाए। नागरिकों का कहना है कि सफाई कर्मचारी को इसकी सफाई किए महीनों हो जाते है और नाले का इतना बुरा हाल है कि नालो से पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है तथा मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। उधर गुरू नानक कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक उपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष राजू बजाज, ने भी प्रशासन से मांग की है कि इस ओर ध्यान देकर समस्या का समाधान किया जाए।

सतेन्द्र राणा
थानाभवन,, शामली
9411608030

error: Content is protected !!