
जलालाबाद/शामली
गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं तुलाई के लिए जन सेवा केंद्र पर पंजीकरण कराएं किसान
जलालाबाद क्षेत्र में अंबेहटा याकूबपुर व साधन सहकारी समिति हसनपुर लुहारी संचालित कर रही गेहूं क्रय केंद्र
साधन सहकारी समिति हसनपुर लुहारी क्रय केंद्र पर हुई है 33 कुंतल गेहूं खरीद
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद क्षेत्र में संचालित दो गेहूं क्रय केंद्र मे से एक क्रय केंद्र पर 33 कुंतल गेहूं खरीद की गई। क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए गांव वार सूची बनाई गई। किसान के खाते में सीधे रकम हस्तांतरित करेगी। भूमि के हिसाब से गेहूं क्रय केंद्र पर जितना निर्धारित है उतना ही गेहूं किसान से खरीदा जाएगा। जनसेवा केंद्रों पर किसान पंजीकरण करा रहे। जलालाबाद क्षेत्र में अंबेहटा याकूबपुर साधन सहकारी समिति , हसनपुर लुहारी के माध्यम से एफ एस एस ने गेहूं क्रय केंद्र संचालित किए हैं। अंबेहटा साधन सहकारी समिति ने जलालाबाद ने ओरिएंट बैंक निकट, साधन सहकारी समिति हसनपुर लुहारी ने बायपास मार्ग पर गुरुद्वारा निकट गेहूं क्रय केंद्र 1 अप्रैल से खोले हैं। अंबेहटा साधन सहकारी समिति गेहूं क्रय केंद्र से अंबेहटा याकूबपुर, दभेड़ी, कदरपुर, दकौड़ी जमालपुर, खयावडी, गोसगढ़, मारू खेड़ी , कादरगढ़ ,जलालाबाद के किसान गेहूं तुलाई के लिए संबंधित किए हैं। साधन सहकारी समिति हसनपुर लुहारी द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र पर हसनपुर लुहारी, इस्माइलपुर ,चंदेनामाल ,उमरपुर अलीपुरा गांव के किसान जोड़े गए । जिन क्रय केंद्रों पर गांव अनुसार नाम निर्धारित किए हैं ,उसी क्रय केंद्र पर उस गांव के किसान गेहूं तुलाई कर सकेंगे। थाना भवन मंडी समिति में संचालित गेहूं क्रय केंद्र पर विकास क्षेत्र थाना भवन के किसान गेहूं बेच सकेंगे । इस बार जिन किसानों का जन सेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण होगा। गेहूं क्रय केंद्र पर उन्हीं किसानों का गेहूं खरीदा जा सकेगा। जन सेवा केंद्र पर किसान खतौनी, पासबुक, आधार कार्ड से पंजीकरण करा रहे हैं। केंद्र सरकार किसान के खाते में सीधा धन हस्तांतरित करेगी। जिस किसान के पास जितनी भूमि होगी उसी के अनुसार गेहूं क्रय किया जाएगा। साधन सहकारी समिति अंबेहटा याकूबपुर के सचिव ठाकुर धर्मपाल सिंह ने बताया कि अब तक गेहूं क्रय केंद्र पर कोई खरीद नहीं हुई है। साधन सहकारी समिति हसनपुर लुहारी के सचिव जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार में पहली बार 33 कुंतल गेहूं की खरीद गेहूं क्रय केंद्र पर हुई है। गेहूं क्रय केंद्र पर पहला किसान सुनील कुमार निवासी हसनपुर लुहारी रहा। किसान खड़क सिंह, संजय कुमार ,राजकुमार शर्मा ,रकम सिंह अन्य ने बताया कि हर वर्ष सरकार गेहूं क्रय के लिए नियम बदल रही है। इस बार भी नियमों के बदलाव पर जन सेवा केंद्र से किसान पंजीकरण करा रहे हैं। पंजीकरण में समय लग रहा है। इसलिए किसान गेहूं क्रय केंद्र पर नहीं पहुंच रहे हैं।
सतेन्द्र राणा
थानाभवन, शामली
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा