
थानाभवन/शामली
लोकदल छोड़कर बसपा में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए चौधरी मनोज मलिक कूड़ाना
जनपद शामली के कस्बा थानाभवन में चरथावल बस स्टैंड स्तिथ बसपा कार्यालय पर चौधरी मनोज मलिक कूड़ाना ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक दल छोड़कर बसपा में शामिल होने की घोषणा की।चौधरी मनोज मालिक कूड़ाना को मुख्य सेक्टर प्रभारी कुलदीप बालियान, पूर्व मंत्री प्रेमचंद गौतम ,मुख्य सेक्टर प्रभारी जगपाल सिंह ननौता, सुशील नहारिया, सेक्टर प्रभारी चैनपाल ,डॉक्टर अमन कुमार, सुनील कुमार जाटव ,वेद प्रकाश, राजेंद्र उपाध्याय, श्रीपाल कश्यप, संगठन मंत्री हर पाल कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष थाना भवन प्रदीप यारपुर, विधानसभा अध्यक्ष शामली विक्रांत बर्मन, विजेंद्र कुमार सहारनपुर, बसपा जिलाध्यक्ष राकेश पाल ने फूल माला पहनाकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता सदस्यता ग्रहण कराई । इस अवसर पर मंडल के मुख्य प्रभारी,पूर्व राज्य मंत्री प्रेमचंद गौतम एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी जगपाल सिंह नानौता जिलाध्यक्ष राकेश पाल ने कहा कि जितने लोगों ने आज बहुजन समाज पार्टी में सदस्यता ली है ।उनके मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे। इस मौके पर प्रेमचंद गौतम ने कहा कि संगठन को मजबूत करके जिला पंचायत ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे जाएं और ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को जीता कर अपनी पार्टी का परचम लहराये। जिला अध्यक्ष राकेश पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में हर वर्ग को सम्मान दिया जा रहा है। जिसका उदाहरण मैं खुद हूं आज पार्टी ने मुझे जिला अध्यक्ष बनाकर पाल समाज को सम्मान दिया है।राष्ट्रीय लोकदल छोड़कर आये चौधरी मनोज मालिक कूड़ाना ने कहा कि बहनजी की नीतियों एवं कार्यप्रणालियो से प्रभावित होकर में बसपा में शामिल हुआ हूं।बहनजी के कार्यकाल में किसानों को परेशान नही होना पड़ा।गन्ने का भुगतान समय से हुआ।सभी भर्तियां एक दम साफ निष्पक्ष हुई।बसपा में शामिल सुरेंद्र सिंह,प्रदीप मलिक, सतीश,जयपाल सिंह, योगराज,हरफूल सिंह,बिजेंद्र सिंह,महिपाल,रमेश, अनिल कुमार, संजीव,प्रवीण कुमार,अमरीश, अरविंद आदि हुए।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा