जलालाबाद/शामली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने बैठक में कड़ा संदेश दिया। मतदाताओं को लालच देकर अपने पक्ष में मतदान कराने वाले प्रत्याशियों को जेल की सलाखों में जाना होगा। गांव में किसी भी प्रत्याशी द्वारा कानून का उल्लंघन करने पर सीधे पुलिस को सूचना दें।
जनपद शामली की नगर पंचायत जलालाबाद कार्यालय परिसर में रविवार देर शाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जलालाबाद देहात से संबंधित ग्राम प्रधान ,बीडीसी, जिला पंचायत प्रत्याशियों मतदाताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ अमित सक्सेना ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में हिंसा करने वालों की खैर नहीं होगी। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब ,मिठाई, धन किसी तरह का अन्य प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों के विरुद्ध प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। मतदाता निर्भीक होकर किसी भी प्रत्याशी के द्वारा दबाव बनाए जाने या लालच दिए जाने की शिकायत सीधे पुलिस को 112 नंबर पर करें। कोई भी प्रत्याशी किसी दूसरे प्रत्याशी के द्वारा झगड़ा किए जाने की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैठक में जितेंद्र कुमार मतदाता ने बताया की गत वर्ष पूर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे गांव के लोग कार, बुलेट मोटरसाइकिलो पर सवार होकर उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने के लिए डराया और धमकाया था। थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने आश्वासन दिया कि इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे ऐसा नहीं होगा। गांव में किसी बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति ने प्रवेश किया तो इसकी सूचना तुरंत थाना प्रभारी या 112 नंबर पर अवश्य दें।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा