जलालाबाद/शामली
नामांकन स्थल पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
खंड विकास कार्यालय थानाभवन नामांकन स्थल पर जिला अधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना गाइड लाइन व मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं को पूरी करने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।
जनपद शामली के थानाभवन विकास खंड कार्यालय पर क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र मंगलवार की सुबह से ही दाखिल होने शुरू हो गए। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी करते हुए खंड विकास कार्यालय के बाहर सड़क पर ही बैरिकेडिंग व्यवस्था लागू कर दी। क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पद के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए खंड विकास कार्यालय पर भारी संख्या में पहुंचे। जहां अलग-अलग खिड़कियों से नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। इसी दौरान नामांकन स्थल का निरीक्षण करने के लिए जिला अधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव संयुक्त रुप से खंड विकास कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने खंड विकास अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार को कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया तो उन्होंने नामांकन करने के लिए लाइन में लगे प्रत्याशियों के लिए नामांकन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं को पूरी करने के लिए भी कहा। वही थानाभवन क्षेत्र के गांव खेड़ा गदाई निवासी शोलेन्द्र ने जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि वह धनगर समाज से है और गांव से प्रधान पद प्रत्याशी के लिए नामांकन करना चाहता है,लेकिन लेखपाल ने उनका अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। जिसके कारण उसका नामांकन नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने पीड़ित के शिकायती पत्र के बाद जांच कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
सतेन्द्र राणा
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा