सन्नी गर्ग
शामली।अपर पुलिस अधीक्षक शामली ने देर रात्रि थाना कांधला व कोतवाली शामली का किया औचक निरीक्षण और कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों से अपील की।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ0पी0 सिंह ने कोतवाली शामली व थाना कांधला का औचक निरीक्षण करते हुए अपराध की रोकथाम करने हेतु थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए और कोरोना महामारी से बचाओ को लेकर भी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु लगाए गए कोरोना का कर्फ्यू के नियमों का पालन कराया जाए और लोगों से अपील की अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे।बिना काम के घर से बाहर ना निकले,मास्क जरूर लगाएं,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,कोविड-19 के लक्षण होने पर छुपाए नहीं बल्कि टेस्ट कराएं,डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई खाइए, कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में पुलिस का सहयोग करें।अपर पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर भी चेक किए और बढ़ रहे देश में कोरोना महामारी को लेकर उससे बचाव हेतु सभी पुलिसकर्मियों को हर दिन टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग करने को कहा ताकि पुलिसकर्मी खुद स्वस्थ रहकर लोगों की रक्षा कर सकें।
More Stories
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर