March 19, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

नगर में कई जगह कोरोना महामारी एवं ब्लैक फंगस,वाइट फंगस से बचाव हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया।

सन्नी गर्ग

कैराना।देशभर में चल रही कोरोना महामारी एवं ब्लैक फंगस,वाइट फंगस को लेकर नगर में अलग-अलग जगह पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु यज्ञ का आयोजन कोरोना के नियमों का पालन करते हुए किया गया।

रविवार को नगर के टीचर्स कॉलोनी एवं अलग-अलग जगहों पर कोरोना महामारी एवं ब्लैक फंगस,वाइट फंगस से बचाओ एवं वातावरण में शुद्धता को लेकर मंत्र उच्चारणों द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया।टीचर्स कॉलोनी में यज्ञ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने पहुंच कर यज्ञ में आहुति देकर ईश्वर से सभी को स्वस्थ रखने एवं कोरोना महामारी से बचाए रखने की प्रार्थना की।वही मोहल्ला सरावज्ञान में पंडित मनोज नोटियाल ने मंत्र उच्चारणों द्वारा यज्ञ किया।यज्ञ का आयोजन नगर के सिद्ध पीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर,नवग्रह मंदिर,सत्यम कॉलोनी आदि जगहों पर किया गया।जिसमें सभी ने पूरे देश में फैल रही कोरोना महामारी एवं ब्लैक फंगस,वाइट फंगस जैसी बीमारियों से बचाए जाने को ईश्वर से प्रार्थना की।श्रद्धालुओं में मोहनलाल आर्य,शिवकुमार,एडवोकेट आलोक चौहान,संजीव गोयल,राजकुमार सेन,एडवोकेट शगुन मित्तल,रमेश बत्रा,रोहित बजरंगी आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!