सन्नी गर्ग
कैराना।जनपद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि जनपद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित वारंटी गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ0पी0 सिंह के निर्देशन क्षेत्राधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली शामली,कोतवाली कैराना व थाना कांधला पुलिस द्वारा सूचना पर अलग-अलग कार्यवाहियों करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन गैंगस्टर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए तीनों गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों के विरुद्ध जनपद के शामली कोतवाली,कैराना कोतवाली व थाना कांधला पर हत्या,हत्या के प्रयास,अवैध हथियार रखने आदि के मामले दर्ज है।पकड़े गए तीनों गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों के नाम कृष्णपाल पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम झाल थाना कोतवाली शामली,तासिम पुत्र मतलूब निवासी ग्राम खंद्रावली थाना कांधला,आरिफ पुत्र सलामू निवासी ग्राम बरनावी थाना कैराना है।पुलिस ने पकड़े गए तीनों वांछित आरोपियों को जेल भेज दिया है।तीनों आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र शामली कोतवाली,उपनिरीक्षक अरविंद थाना कांधला,उपनिरीक्षक दिग्विजय कैराना कोतवाली,हेड कांस्टेबल जगपाल कोतवाली शामली,कांस्टेबल सुधीर कुमार थाना झिंझाना,कांस्टेबल अमित कुमार थाना कांधला,कांस्टेबल शहजाद कोतवाली कैराना,कांस्टेबल अभिषेक थाना कांधला शामिल रहे।
More Stories
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर