
सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ0पी0 सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में ग्राम मन्ना माजरा से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि गत 17/04/2021 को इनाम पुत्र इकराम निवासी ग्राम बलवा द्वारा अपने भाई जावेद पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही अभियुक्तगणों द्वारा जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों व पलकटी से हमला किये जाने के संबंध में कोतवाली कैराना पर तहरीर दाखिल की गई थी।दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल रहे तीन अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।घटना में शामिल दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।जिनकी गिरफ्तारी करने के लिए कैराना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार जुनैद पुत्र मुरशैद व तसलीम पुत्र वकील निवासीगण ग्राम अलीपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार बघेल, उपनिरीक्षक नरेश कुमार,कांस्टेबल शहजाद व कांस्टेबल मुनेंद्र शामिल रहे।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम