
सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने दो अलग-अलग महिलाओं को तीन तलाक देने के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार एवं उपनिरीक्षक शैलेंद्र गौड़ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ0पी0 सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर खास की सूचना पर दो अलग-अलग महिलाओं को अपने पतियों द्वारा तीन तलाक देने के मामले में वांछित चल रहे पतियों को अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार।ज्ञात हो कि गत फरवरी माह को आसमा खातून ने अपने पति द्वारा तीन बार तलाक शब्द बोल कर तलाक दिए जाने एवं वादिया फिरदोस ने अपने पति द्वारा तीन बार तलाक शब्द बोल कर तलाक देने के संबंध में कोतवाली कैराना पर लिखित तहरीर दी गई थी।तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था।पुलिस ने तीन तलाक देने के मामले में वांछित चल रहे आजम पुत्र सलीम निवासी वार्ड नंबर 7 महरौली दरगाह के पास थाना महरौली दिल्ली एवं समयदीन पुत्र हकीमू निवासी ग्राम कोटडा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम