January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सन्नी गर्ग

कैराना।पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को 300 ग्राम स्मैक,एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं शूम्बा (सुई नुमा सुआ) के साथ किया गिरफ्तार।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि कैराना कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ पी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान देर रात्रि लगभग 9:40 पर ग्राम दभेदी बिजली घर से ग्राम बसेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते से दो स्मैक तस्करों को 300 ग्राम स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं शूम्बा (सुई नूमा सुआ) के साथ गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों पुलिस पूछताछ में अपने नाम सादिक पुत्र रूकमदिन निवासी ग्राम अलीपुर एवं अफ़सरून पुत्र अख्तर निवासी ग्राम बसेड़ा बताये है साथ ही दोनों स्मैक तस्करों से जानकारी प्राप्त की जा रही है और दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम,उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह,कांस्टेबल रजनीश,कांस्टेबल प्रेम चौधरी एवं कांस्टेबल जितेंद्र शामिल रहे।

error: Content is protected !!