February 14, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

ईद उल अजहा पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर जमीयत ने सौंपा ज्ञापन

जमिअत उलमा शाखा जानसठ के सेक्रेटरी ने एक ज्ञापन सी ओ शकील अहमद को सौंपा।
जानसठ जमिअत उलमा शाखा जानसठ के सेक्रेटरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ईदुलजुहा पर कस्बे में सफाई व्यवस्था पानी बिजली और सुरक्षा के इंतजाम को दुरुस्त कराए जाने के लिए एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद को सौंपते हुए बताया कि ईदुलजुहा के तहत की व्यवस्था बिजली और सुरक्षा के इंतजाम कराए जाएं साथ ही ईद उल जुहा की नमाज कोविड-19 का पालन करते हुए संपन्न कराई जाए क्योंकि ईद-उल-जुहा का त्योहार आगामी 21 जुलाई को मनाया जाएगा इस दिन मुसलमान ईद की नमाज ईदगाह में अदा करते हैं तथा जानवर की कुर्बानी देते हैं लेकिन पिछले 2 वर्षों से ऐसा नहीं हो सका अल्लाह का शुक्र है कि अब हालात सामान्य हैं लिहाजा ईद उल जुहा की नमाज ईदगाह मस्जिद वे मदरसों में अदा कराई जाए त्योहार के समय ईदगाह व मस्जिदों के आसपास चुना लगवाया जाए तथा अमन शांति कायम रखने के लिए जंगली जानवरों को घूमने पर पाबंदी लगाई जाए इसके अलावा रसोई गैस का भी इंतजाम कराया जाए और ईद उल जुहा के लिए कुर्बानी के जानवरों को लाए जाने में परेशान ने किया जाए इस दौरान मुख्य रूप से मोहम्मद साजिद मौलाना अब्दुल रहमान नदवी मौलाना मूसा कुरेशी कासमी हाफिज मोहम्मद साजिद हाफिज अब्दुल खालिद जावेद हिमायू एडवोकेट नोमान खालिद एहसान अली शहाबुद्दीन मौलाना आदि लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!