
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भतीजी की हत्या कर शव को पुल से फेंके जाने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. चाचाओं ने ही मिलकर लड़की की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी क्योकि लड़की नेहा जीन्स और टॉप पहनती थी. यह बात उसके बाबा, दादी और चाचा को नागवार लगती थी. यही वजह है कि 19 जुलाई को नेहा ने व्रत रखा था और पूजा करने जीन्स और टॉप पहनकर जा रही थी.
तब उसके परिजनों ने मना किया था. लड़की ने जवाब में कहा था कि वह ऐसा करेगी. उसे कोई रोक नहीं सकता है. जिसके बाद झगड़ा इस कदर बढ़ गया की नेहा के चाचाओ ने लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी और उसके बाद इलाज़ के लिए अस्पताल ले जाने के बहाने टेम्पो में लादकर घर से लगभग 16 किलोमीटर दूर छोटी गंडक नदी पर बने पटनवा पुल से फेंक दिया.लाश पुल के एंगल में फंस कर लटक गई. सुबह इसकी पुलिस ने शिनाख्त नेहा पासवान उम्र 16 के रूप में की. इस मामले में मां शकुंतला देवी ने जो तहरीर दिया है.
उसमें साफ तौर पर लिखा है कि उनकी बेटी जीन्स पहनी थी. जिस पर बाबा और चाचाओं ने उसे मिलकर लाठी डंडों लात घुसो से पीट दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी और अस्प्ताल ले जाने के बहाने लाश पटनवा पुल से नदी में फेंक दिया. गौरतलब है की थाना महुवाडीह क्षेत्र के सवरेजी खरग ग़ांव के रहने वाले अमरनाथ पासवान लुधियाना में मजदूरी का काम करते हैं. उनकी दो बेटियां निशा, नेहा और एक बेटा विवेक घर पर रहते हैं. इनका बड़ा बेटा विशाल भी बाहर गुजरात रहता है. घर पर इनके परिवार के अलावा उसी मकान में लड़की के बाबा परमहंस दादी भगनी देवी, चाचा अरविंद, व्यास और सत्येंद्र और इनकी पत्नियां भी रहती है।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज