November 22, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

हरिद्वार/ सन्नी वर्मा

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर कला क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 4 दिन बाद खुलासा कर दिया है। प्रोपर्टी से जुड़े लेने देन के तहत उपजे विवाद में ही प्रोपर्टी डीलर रविन्द्र की हत्या की गई। मृतक प्रोपर्टी डीलर के रिश्तेदार पेनल्टी मामा उर्फ किशोर कुमार ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था, हरिद्वार पुलिस ने पेनल्टी की मदद करने वाले विनोद शर्मा और धर्मेंद्र नाम के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। हरिद्वार एसएसपी कार्यालय में एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी सेंथिल अवुदई बताया कि मृतक रविन्द्र के मित्र सुखपाल का आरोपी विनोद शर्मा के साथ लेन देन का विवाद चल रहा था, 18 जुलाई को एक बर्थडे पार्टी में सभी लोग इकठ्ठा हुए और विवाद सुलझने की बजाय आपस मे दोनो पार्टियों का झगड़ा हो गया। रात को पेनल्टी मामा उर्फ किशोर ने रविंद्र के घर जाकर सोते हुए उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद पेनल्टी मामा ने विनोद शर्मा के घर जाकर शरण ली और हत्या में प्रयुक्त किये गए देशी तमंचे को वही छुपा दिया। पैनल्टी को मृतक रविन्द्र के घर तक कार से छोड़ने में उसकी मदद धर्मेंद्र नाम के आरोपी ने की।
इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने 5 टीमें लगाई हुई थी, घटना के 4 दिन बाद ही पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। साथ ही इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया एक देशी 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा भी की।

error: Content is protected !!