सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम भूरा में हुई युवक की हत्या में शामिल एक युवक को किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व सुबह करीब 9:15 बजे क्षेत्र के ग्राम भूरा के जंगल में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।जिसका शव ग्राम भूरा के जंगल में टंकी के निकट पड़ा था।सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह एवं कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी करते हुए मृतक की पहचान कराई थी।मृतक युवक की पहचान अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भूरा के रूप में हुई थी।पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।घटना के संबंध में मृतक अजय के पिता सुरेंद्र पुत्र मामचंद निवासी ग्राम भूरा द्वारा दो व्यक्तियों को नामजद कर अन्य अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली पर तहरीर दाखिल की गई थी।पुलिस ने दाखिल तहरीर के आधार पर कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।वहीं पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तथा कोतवाली थाना पुलिस को घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र एवं सही जानकारी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।इस कार्य हेतु सर्विलांस और एसओजी टीम को भी लगाया गया।क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस एसओजी टीम एवं सर्विलांस की टीम द्वारा घटना कार्य करने वाले हत्या अभियुक्त के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई।कोतवाली कैराना पुलिस व अन्य टीम द्वारा हत्या अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी।इसी क्रम में रविवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने समय करीब 12:50 बजे मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम भूरा मंदिर के पास से अजय की हत्या की घटना में शामिल एक अभियुक्त रवीन उर्फ श्रीराम उर्फ श्रीपाल पुत्र राम प्यारे निवासी भोगी माजरा थाना झिंझाना को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में जानकारी दी कि अजय की हत्या के दौरान शुभम और सन्नी द्वारा उसे ग्राम भूरा के जंगल में मोटरसाइकिल लेकर आने को कहा गया था।जिसके बाद वह बताए गए स्थान पर मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा तथा शुभम व सन्नी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया था।पुलिस शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार क्षेत्र में दबिश दे रही है।पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक शैलेंद्र गौड़ कांस्टेबल प्रेम चौधरी एवं कांस्टेबल जितेंद्र शामिल रहे।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम