सन्नी गर्ग
कैराना। पुलिस ने 24 घंटो में पशु चोरों को चोरी के भैंसे के साथ किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार कैराना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शामली सुकिर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित एंव वारण्टी अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी कैराना जितेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर चैंकिग के दौरान कैराना क्षेत्र से पशु चोरी की घटना का 24 घण्टे के अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए दो पशु चोरों को चोरी किये गये भैंसे सहित भूरा चुंगी बाईपास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत एक दिन पूर्व कंवरपाल पुत्र मुल्की निवासी ग्राम कण्डेला द्वारा कोतवाली पर उसके खेत से एक भैंसा अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दाखिल की गई थी।दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक सुकिर्ति माधव द्वारा कोतवाली कैराना पुलिस को घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था।कैराना कोतवाली पुलिस ने पशु चोरी की घटना का 24 घण्टों में खुलासा करते हुए चोरी हुए भैंसे को बरामद करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार।पकडे गए युवकों ने पूछताछ में अपने नाम फारूक पुत्र आलमदीन निवासी ग्राम पंजीठ हाल निवासी आर्यपुरी देहात हनीफ पुत्र बिल्ला निवासी आर्यपुरी देहात बताये हैं।गिरफ्तारी एंव बरामदगी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों से जनपद में हुई अन्य पशु चोरी की घटनाओं के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र गौड़,कास्टेबल शहजाद व कास्टेबल मुनेन्द्र कुमार शामिल रहे।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम