January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

5 लीटर अवैध कच्ची शराब व 5 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

सन्नी गर्ग

कैराना। पुलिस ने एक युवक को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब व 5 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ किया गिरफ्तार।

मिली जानकारी के अनुसार कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस टीम को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक शामली सुकिर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति एंव वाहन चैंकिग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी कैराना जितेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान समय करीब सुबह 11 बजे पानीपत बाईपास तिराहा फ्लाई ओवर के नीचे से हाथों में दो जरी कैन लिये आ रहे युवक की रोक कर तलाशी ली तो एक कैन में 5 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक कैन में 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।पकड़े गए युवक को कोतवाली लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम विनय पुत्र श्रीपाल निवासी मोहल्ला छोटी आल भूरा चुंगी बताया है।पुलिस युवक से बरामद अवैध शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है।पुलिस ने युवक के विरूद गिरफ्तारी एंव बरामदगी के संबंध में संुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

error: Content is protected !!